Monday, March 23, 2009

कसाब की न्यायिक हिरासत की अवधि 30 मार्च तक

मुंबई की स्पेशल सेशन कोर्ट ने सोमवार को मोहम्मद अजमल आमिर कसाब की न्यायिक हिरासत की अवधि 30 मार्च तक के लिए बढ़ा दी। मुंबई हमलों में शामिल वह एकमात्र आतंकवादी है जिसे जिंदा गिरफ्तार किया गया था। कसब को विडियो कॉन्फ्रंसिंग के जरिए स्पेशल जज एम. एल. तहलियानी के सामने 30 मार्च को पेश किया जाएगा। जब अदालत कसाब के लिए राज्य कानूनी सहायता प्रकोष्ठ से वकील नियुक्त करने के प्रावधानों का परीक्षण करेगी। अदालत ने कहा कि कसाब एक विदेशी नागरिक है इसलिए उसे यह देखना होगा कि क्या विदेशी नागरिक के लिए अलग प्रावधान है। अदालत 30 मार्च को अभियोजन पक्ष द्वारा पिछले हफ्ते दिए गए उस आवेदन पर भी विचार करेगी जिसमें उसने मुकदमे की सुनवाई 13 अप्रैल तक स्थगित करने की मांग की गई है।