Tuesday, March 24, 2009

तिरंग के अपमान को लेकर आडवानी के खिलाफ याचिका

तिरंगे के कथित अपमान को लेकर बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दर्ज कराई गई है। याचिका में कहा गया कि बीजेपी के चुनाव अभियान वाली सीडी में राष्ट्रीय झंडे का 'अपमान' किया गया। याचिकाकर्ता आनंद उपाध्याय युवा कांग्रेस लीगल सेल के सदस्य हैं। बीजेपी युवा मोर्चा ने नागपुर में इसी महीने यह सीडी लॉन्च की थी। श्री उपाध्याय ने आरोप लगाया कि सीडी में आडवाणी को दूसरा सरदार पटेल बताया गया है। सीडी में लाल किले की इमिज है जिस पर तिरंगा लहरा रहा है, परंतु तिरंगे में अशोक चक्र नहीं है। इस बारे में हमने यहां पुलिस और निर्वाचन आयोग से संपर्क किया क्योंकि यह राष्ट्रीय झंडे के अपमान का मामला है, परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद हमने हाईकोर्ट में याचिका दर्ज कराई जिसमें आडवाणी और बीजेपी युवा मोर्चा के नेता अमित ठक्कर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि याचिका कांग्रेस पार्टी की ओर से दायर नहीं की गई है। इस याचिका पर सुनवाई अगले सप्ताह होगी।