इस बार की होली कुछ अनोखी होगी। पिचकारियों से निकलने वाली फुहार गोली के रूप में होगी। ग्रेटर नोएडा में बिग बैंग, एके-47, सुपर-सूटर, माउजर, पिस्टल के हथियारों की शेप में पिचकारियां बिक रही हैं। कुछ पर बॉलिवुड और हॉलिवुड के स्टार ओबामा, अमिताभ बच्चन, आमिर खान, शाहरुख खान के मुखौटे और पिचकारियों के स्टीकर लगे हैं। ये संगीत सुनाकर भी मनोरंजन करेगी। बरसाने की होली के हर्बल कलर का चलन बेशक बढ़ रहा है, लेकिन केमिकल कलर का क्रेज भी कम नहीं हो रहा। इनमें सूखे रंग, स्प्रे, स्नो स्प्रे, अबीर-गुलाल, सिल्वर और गोल्डन कलर उपलब्ध हैं। इन कलरों में टू इन वन, कूल कलर लगाने से ठंडा-ठंडा फील होगा। टू इन वन कलरों में एक तरफ से लाल रंग की बौछार होगी तो दूसरी तरु अन्य कलर निकलेंगे। ग्रेटर नोएडा में कलर बेचने वाले दुकानदार रोहित का कहना है कि हर्बल रंगों से होली पर त्वचा को नुकसान नहीं होगा। कुछ कलर बहुत महंगे हैं। वॉटर बम होली के खास प्रॉडक्ट्स में से हैं। जब इन रंगों को किसी पर फेंकेंगे तो ये एक दम सामने वाले को भिगो देंगे। एक बार यूज करने के बाद दोबारा इन्हें रंग डालकर यूज किया जा सकेगा। इनकी कीमत 5 रुपये से लेकर 20 रुपये तक है। पिचकारियों में पानी की जगह इस बार गोलियां भरी जाएंगी जो शरीर से टकराने के बाद रंगों का इंद्रधनुष बनाएंगी। 2 से लेकर 15 रुपये में ये मिल रही हैं। प्रेशर गन में एक साथ ढेर सारा रंग और पानी भरा जा सकता है। यह 50 रुपये से लेकर 200 रुपये तक में मिल रही है। फ्लोरोमेंट से निकले रंग ऐसे बरसेंगे कि दिन से लेकर रात तक होली की फिजा महकती रहेगी। ये 135 रुपये से 250 रुपये तक में बेचे जा रहे हैं। NBT