अमेरिका में छह साल का एक बच्चा चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी उम्र में उसकी आईक्यू अल्बर्ट आइंस्टीन से भी ज्यादा है। भारतीय मूल के प्रणव वीरा का आईक्यू टेस्ट 176 रहा, जबकि अल्बर्ट आइंस्टीन का आईक्यू 160 माना जाता है। प्रणव की याद्दाश्त गजब की है। उसे तमाम अमेरिकी राष्ट्रपतियों के नाम क्रम से याद हैं। वह ऐल्फाबेट भी उल्टी तरफ से धाराप्रवाह बोल सकता है। प्रणव 2000 पहले की तारीख और दिन बता सकता है। वीडियो गेम का दीवाना प्रणव बाहर भी खेलने जाता है। उसके पिता प्रसाद वीरा ने बताया कि जब प्रणव चार साढ़े चार साल का था, तभी से अक्षरों से खेला करता था। उसे सभी रंगों की अच्छी पहचान थी। वह वैसे रंग भी पहचान जाता था, जो वे लोग नहीं पहचान पाते थे। मां सुचित्रा वीरा का कहना है कि उसे हर तरह के ऐल्फाबेट से प्यार है। वह अलग-अलग रंग, आकार और प्रकार के ऐल्फाबेट जमा भी करता है। तीन महीने पहले शिकागो के हाइड पार्क में आयोजित पावर्स एजुकेशनल सर्विस के आइक्यू टेस्ट में प्रणव के माता-पिता उसे लेकर गए थे। उसके पिता ने बताया कि उन्हें यह देख कर हैरानी हुई कि छह साल की उम्र में उसने 176 अंक प्राप्त किए। प्रणव की स्कूल टीचर मर्सी टेलर उसे अमेजिंग चाइल्ड कह कर पुकारती हैं। रिसेस पीरियड में वह मंकी बार पर खेलना ज्यादा पसंद करता है।