विदेशमंत्री प्रणब मुखर्जी ने श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर लाहौर में हुए आतंकवादी हमले की तीव्र भर्त्सना करते हुए कहा कि जब तक पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचा पूरी तरह नष्ट नहीं होता इस तरह के हमले होते रहेंगे।मुखर्जी ने कहा कि लाहौर हमले से जाहिर हो गया है कि आतंकवाद दुनिया के समाने बड़ा खतरा है। उन्होंने आतंकवाद को शीतयुद्ध के बाद के सबसे बड़े खतरे की संज्ञा दी जो किसी एक देश तक सीमित नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपनी भूमि पर सक्रिय आतंकवादियों और आतंकवादी ढांचे के खिलाफ साहस के साथ कारगर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्व समुदाय चाहता है कि पाकिस्तान आतंकवादी ढांचे को नष्ट करें तथा मुम्बई आतंकवादी हमले के दोषियों को कानून के कठघरे में खड़ा करने में सहयोग दे। उन्होंने पाकिस्तान को आगाह किया कि वह इस मामले में टालमटोल करने से बाज आए तथा आतंकवाद के खतरे के मुख्य मुद्दे से ध्यान हटाने का प्रयास नहीं करें।