Tuesday, March 24, 2009

मंदी की मार से बचने के लिए हर्ज नहीं कपडे उतारने से

एक हफ्ते में 2000 डॉलर कमाना बड़ी बात है। रेबेका ब्राउन को इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ती थी। एक नैशनल रेस्ट्रॉन्ट में बारटेंडर और ट्रेनर के तौर पर काम करके वह जिस हफ्ते इतनी कमाई कर लेती थीं, उसे बहुत अच्छा हफ्ता कहती थीं। अब वह इतना सिर्फ एक रात में कमा लेती हैं। शिकागो के 'पिंक मंकी जेंटलमन्स क्लब' में डांस करके एक रात में आराम से इतना पैसा कमा लेती हैं। मंदी की मार ऐसी है कि अमेरिका में ज्यादा से ज्यादा महिलाएं डांसिंग, स्ट्रिपिंग, पोर्न फिल्मों में काम और हसलर जैसी मैग्जीन में टॉपलेस फोटो देने जैसी जॉब्स की ओर जा रही हैं। पोर्न एंटरटेनमंट इडंस्ट्री के लोगों का कहना है कि इस वक्त उनके पास महिलाओं के ऐप्लिकेशंस का ढेर लगा हुआ है। रेबेका जैसी हजारों महिलाएं जल्दी पैसा कमाना चाहती हैं और उन्हें यह रास्ता नजर आ रहा है। इनमें से बहुतों के पास कॉलेज की डिग्रियां हैं और मंदी से पहले ये अच्छी नौकरियां कर रही थीं। न्यू यॉर्क के 'सिनसिटी जेंटलमन्स क्लब' के जनरल मैनेजर गस पौलोस कहते हैं कि आजकल बहुत सी खूबसूरत महिलाएं हैं जो और भी कई काम करने के लिए तैयार हैं। उन्हें हाल ही में एक जॉब के लिए एक ही दिन में 85 रेस्पॉन्स मिले। सूत्र बताते हैं कि अलग-अलग क्लबों में 20 से 30 महिलाएं रोजाना ऐप्लिकेशंस भेज रही हैं। इनमें से कुछ महिलाओं के लिए डांसिंग अपने कॉलेज के लोन या बाकी छोटेमोटे खर्च पूरे करने का एक जरिया है। लेकिन काफी महिलाओं को लगता है कि उन्हें सही जगह मिल गई है, जिसकी उन्हें तलाश थी। न्यू यॉर्क और मियामी में 'रिक्स कैबरे क्लब' की डांसर्स एक से तीन लाख डॉलर सालाना कमा रही हैं।