Thursday, March 5, 2009

कश्मीर घाटी में चिनार के पेड़ों की कटाई पर रोक

लाखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले कश्मीर के मशहूर चिनार के पेड़ों की कटाई पर कश्मीर घाटी में रोक लगा दी गई है। कश्मीर के एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि जैवविज्ञानियों, पर्यावरणविदों और गैर सरकारी संगठनों की ओर से घाटी में चिनार के पेड़ों की अंधाधुंध कटाई संबंधी ढेरों शिकायतों मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि चिनार कश्मीर की विरासत के अभिन्न अंग रहे हैं, लेकिन अंधाधुंध कटाई के कारण तेजी से विलुप्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि चिनार का एक पेड़ काटने की अनुमति इस शर्त पर दी जाएगी कि इसके एवज में इसके पांच पेड़ लगाने होंगे।