सुप्रीम कोर्ट के एक जज पर चप्पल फेंकने पर अदालत ने मुंबई के विवादास्पद बॉस स्कूल ऑफ म्यूजिक की तीन महिला सदस्यों को तीन महीने कैद की सजा सुनाई। लेकिन इसके तुरंत बाद महिलाओं को बचाव का मौका देने के इरादे से आदेश को बदल दिया। इस केस को चीफ जस्टिस को रेफर कर दिया गया है इसलिए तीनों महिलाएं फिलहाल कस्टडी में ही रहेंगी। जब जस्टिस अरिजीत पसायत जस्टिस ए. के. गांगुली के साथ सुनवाई कर रहे थे, तभी पवित्र मुरली, सरिता पारीख और एनेटे कोटियान में से एक महिला ने जस्टिस पसायत पर चप्पल फेंकी थी।