उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पिछले 44 साल से 10वीं कक्षा की परीक्षा में फेल होने के बावजूद 65 वर्षीय जब्बार ने हार नहीं मानी है। बिना नकल किए परीक्षा पास करने की शपथ लेने वाले जब्बार 45वीं बार परीक्षा दे रहे हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक प्रेम प्रकाश मौर्या ने बुधवार को बताया कि प्राइवेट छात्र के तौर पर जब्बार जिले के आदर्श जनता इंटर कालेज में परीक्षा दे रहे हैं। मौर्या के मुताबिक जब्बार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में भाग लेने वाले अब तक के सबसे उम्रदराज छात्र हैं।फतेहपुर के बिंदकी में परचून की दुकान चलाने वाले जब्बार ने परीक्षा देने के लिए अंग्रेजी माध्यम चुना है। जब्बार को भरोसा है कि इस बार उन्हें परीक्षा पास करने में उनका पुराना अनुभव काम आएगा। परीक्षा देकर बाहर निकले जब्बार ने संवाददाताओं को बताया कि पिछले साल बहुत छोटी सी गलतियों की वजह से वह फेल हो गए थे, लेकिन इस बार वह परीक्षा पास होने के प्रति वह पूरी तरह आश्वस्त हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक प्रेम प्रकाश मौर्या ने बुधवार को बताया कि प्राइवेट छात्र के तौर पर जब्बार जिले के आदर्श जनता इंटर कालेज में परीक्षा दे रहे हैं। मौर्या के मुताबिक जब्बार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में भाग लेने वाले अब तक के सबसे उम्रदराज छात्र हैं।फतेहपुर के बिंदकी में परचून की दुकान चलाने वाले जब्बार ने परीक्षा देने के लिए अंग्रेजी माध्यम चुना है। जब्बार को भरोसा है कि इस बार उन्हें परीक्षा पास करने में उनका पुराना अनुभव काम आएगा। परीक्षा देकर बाहर निकले जब्बार ने संवाददाताओं को बताया कि पिछले साल बहुत छोटी सी गलतियों की वजह से वह फेल हो गए थे, लेकिन इस बार वह परीक्षा पास होने के प्रति वह पूरी तरह आश्वस्त हैं।