जर्मनी की सबसे अमीर महिला को ब्लैकमेल करने के आरोप में एक जिगोलो यानी पुरुष सेक्स वर्कर को 6 साल की जेल की सजा दी गई है। हे्ल्ग सगराबी नाम के इस जिगोलो ने बीएमडबल्यू की वारिस 46 साल की सुसेन क्लैटन को ब्लैक मेल किया। इसने धमकी दी थी कि उसे पैसे नहीं मिले तो वह चोरी से रिकॉर्ड किए गए विडियोटेप सार्वजनिक कर देगा। सुसेन मैरिड हैं और उनसे लाखों मिलियन डॉलर की मांग की गई थी। सोमवार को हेल्ग ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। 44 साल के हेल्ग ने माना कि क्लैटन ने उसे 9 मिलियन डॉलर दिए थे। ये पैसे उसने किसी लड़की के इलाज के नाम पर ऐंठे थे। म्यूनिख की एक कोर्ट ने उसे दोषी करार देते हुए 6 साल कैद की सजा सुनाई। हेल्ग ने कई अमीर महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर लाखों रुपये ऐंठे थे। उसने भरी अदालत में उन सभी महिलाओं से माफी मांगी। वकीलों के मुताबिक हेल्ग क्लैटन से ऑस्ट्रिया की एक स्पा में 2007 में मिला था। क्लैटन बीएमडबल्यू में 12.5 फीसदी की हिस्सेदार हैं। अपनी गवाही में क्लैटन ने माना कि हेल्ग बहुत चार्मिन्ग लेकिन बहुत उदास नजर आया था। इस बात ने मेरे भीतर एक भावना जगा दी कि हम दोनों में बहुत कुछ एक जैसा है। हेल्ग अमीर महिलाओं से अलग - अलग तरह के झूठ बोलता था। उसने पूरे यूरोप में कई महिलाओं को फंसाया। इनमें 83 साल की काउंटेस वेरेना भी शामिल हैं , जो उस वक्त उससे 50 साल बड़ी थीं। उसने बताया था कि मैं संकटग्रस्त इलाकों में स्विजरलैंड का प्रतिनिधि हूं। इस बहाने वह कभी भी गायब हो जाता था। 2001 में काउंटेस ने उस पर मुकदमा भी किया था , लेकिन उनकी मौत हो गई।