Friday, March 13, 2009

पत्नी को मालूम था कि पति ने न्यूड फोटो खींची

जिस असिस्टेंट वाइस प्रेज़िडंट समीर परीजा को मुम्बई की एक एमबीबीएस डॉ क्टर की न्यूड फोटो खींचने के मामले में पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया था, उसने न्यूड फोटो के बारे में अपनी पत्नी को भी बताया हुआ था। यही वजह है कि जब समीर को पकड़ने के लिए सीनियर इंस्पेक्टर मुकुंद पवार के नेतृत्व में मुम्बई साइबर सेल के अधिकारी बेंगलुरु गए थे, तो पत्नी को समीर की गिरफ्तारी पर हैरानी नहीं हुआ थी। समीर ने मुम्बई की लेडी डॉक्टर के अप्रैल, 2008 में पुणे के एक होटल में न्यूड फोटो खींचे थे, पर साइबर सेल के एक अधिकारी के अनुसार समीर ने न्यूड फोटो वाली बात अपनी पत्नी को दिसंबर, 2008 में बताई थी और पत्नी से कहा था कि हां, उससे बहुत बड़ी गलती हो गई। इस पर पत्नी ने समीर से पूछा कि क्या उसने लेडी डॉक्टर के साथ सेक्स भी किया था? समीर ने जब जवाब में ना कहा, तो पत्नी ने समीर को माफ कर दिया था। समीर ने साइबर सेल के अधिकारियों को बताया कि उसने लेडी डॉक्टर के साथ सिर्फ फन के लिए चैटिंग की थी, उसे इस बात का अंदाज नहीं था कि मामला इतना आगे बढ़ जाएगा कि लेडी डॉक्टर उससे शादी करने के लिए पीछे ही पड़ जाएगी। समीर के अनुसार, उसने बाद में इस लेडी डॉक्टर को नजरअंदाज करने के लिए उससे यह तक झूठ बोला था कि वह फिलहाल टोक्यो में डेढ़ साल तक वर्ल्ड बैंक के किसी प्रोजेक्ट में बिजी है, इसलिए फिलहाल वह शादी नहीं कर सकता। पर जब लेडी डॉक्टर नहीं मानी और समीर से उसका और प्रोफाइल मांगने लगी, तो समीर ने इस लेडी डॉक्टर से पुणे में उसके 'दोस्त' से मिलने को कहा था। यह दोस्त कोई और नहीं, खुद समीर ही था, जिसका अंदाज लेडी डॉक्टर को नहीं था। समीर के अनुसार उसने भी इस बात की कल्पना ही नहीं की थी कि लेडी डॉक्टर उससे मिलने पुणे तक आ जाएगी, लेकिन जब लेडी डॉक्टर पुणे तक आ ही गई, तो समीर का मन डोल गया और बाद में उसने इस लेडी डॉक्टर के लिए पुणे के एक पांच सितारा होटल में कमरा बुक कराकर वहां उसकी शराब में नींद की गोली मिला दी थी और फिर उसकी न्यूड फोटो खींच ली थी। समीर पुणे में जिस कंपनी में काम करता था, उसकी सालाना तनख्वाह साढे़ 17 लाख रुपए थी, पर साइबर सेल सूत्रों के अनुसार मंदी की वजह से जनवरी, 2009 में समीर की नौकरी चली गई थी। इसकी वजह से उसने पुणे छोड़ दिया था और परिवार के साथ बंगलूर शिफ्ट हो गया था, जहां उसका अपना घर है। गिरफ्तारी से पहले तक वह बंगलुरु में नौकरी की तलाश कर रहा था। समीर की शादी करीब 10 साल पहले हुई थी। उनकी पत्नी पंजाबी है। दोनों ने एक बच्ची को गोद लिया हुआ है।