नई पीढ़ी की कामकाजी महिलाएं पुरूषों की तुलना में ज्यादा महत्वकांक्षी होती हैं। आजकल महिलाएं अपना परिवार चलाने के लिए पुरूषों के साथ काम तो करती ही हैं, साथ ही 26 प्रतिशत महिलाएं अपने पति से ज्यादा कमाती हैं। इसका खुलासा ‘यूएस नेशनल स्टडी ऑफ चेंजिंग वर्कफोर्स’ नामक रिपोर्ट में ‘फेमेली एंड वर्क इंस्टीट्यूट’ के द्वारा किया गया।‘यूएस नेशनल स्टडी ऑफ वर्कफोर्स’ के यह अध्ययन रोजगार और परिवार, पुरूष और महिलाओं की घरेलू और कार्य स्थल के प्रति नजरिए पर केंद्रित था, साथ ही अन्य कार्य और जीवन से जुड़े कई मुद्दों पर आधारित थे। इस तरह का अध्ययन सन 1977 में टेलीफोन के जरिए किया गया था, जिसमें भी इसी तरह के कई छोटे-छोटे मुद्दों को आधार बनाया गया था।