Friday, March 27, 2009

बेटों की लड़ाई में मां ने जान गंवाई

जौनपुर गांव में खेती की जमीन बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच हुई मारामारी में बीचबचाव करने गई 70 वर्षीय मां को अपनी जान गंवानी पड़ी। शांतिनगर पुलिस ने हत्यारे बेटे सहित दो लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी नसीर अहमद अंसारी अपने दो भाइयों जहीरहसन उर्फ मदन अंसारी एवं इरफान अंसारी के साथ भिवंडी के नागांव तालाब के पास किदवईनगर इलाके में रहता है। तीनों भाई अलग-अलग रहकर पावरलूम मजदूरी करते हैं। अपने मूल गांव शेख हसरतपुर में खेती की जमीन बंटवारे को लेकर नसीर अहमद अंसारी एवं जहीर हसन अंसारी में विवाद होता रहता था। उस दिन भी जहीर हसन अपने दोस्त मुख्तार अंसारी के साथ अपने भाई नसीर से इसी बात पर झगड़ा कर रहा था, उसी समय इरफान अंसारी के साथ उनकी मां दिल बहार अंसारी (70) आ गई। वह नसीर की तरफ से बीचबचाव करने लगी। मां के बीचबचाव करने से नाराज जहीर ने लाठी से मां के सर पर वार कर दिया। जिसके कारण वह गिर गई और तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो गई। नसीर की सूचना पर शांतिनगर पुलिस ने जहीर और मुख्तार के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। दोनों फरार हैं।