वह किराये के फ्लैट में पत्नी और बच्चे के साथ रह रहा था। घर भी भरा-पूरा दिखता था। ड्रॉइंग रूम में महंगा सोफा, एंटीक पीसऔर अन्य साजोसामान थे। डबल बेड, फ्रिज, टीवी, एसी...किसी चीज की कमी नहीं थी। जहांगीरपुरी का शैलेंद्र (27) डीयू से ग्रैजुएट था और ऐशोआराम की जिंदगी चाहता था, सो उसने साहिबाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में किराये का फ्लैट लिया था। लेकिन शौक पूरे करने के लिए उसने ऐसा पेशा चुना, जिसने उसके अपने भविष्य और परिवार को अंधकार में धकेल दिया। वह चेन स्नैचरों के एक गिरोह का लीडर बन चुका था। इस काम में उसका साथ देता था सब्जी मंडी निवासी अमन (25)। वह भी शालीमार गार्डन के एक फ्लैट में अकेले रहता था। क्राइम ब्रांच की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने शैलेंद्र और अमन को गिरफ्तार कर लिया है। अडिशनल कमिश्नर सत्येंद्र गर्ग के मुताबिक शैलेंद्र और अमन चोरी की पल्सर बाइक पर सवार होकर सड़कों पर निकलते थे और फिर स्नैचिंग की वारदात करते थे। शैलेंद्र का काम बाइक चलाने और टारगिट को तलाशने का होता था, जबकि अमन बाइक पर पीछे बैठता था और चेन झपटता था। बाद में शैलेंद्र शाहदरा निवासी जूलर अमित वर्मा (28) को चेन बेच देता था। अमित की ओल्ड सीलमपुर में अपनी दुकान है। चेन बेचने के बाद मिले पैसों को शैलेंद्र और अमन आपस में बांट लेते थे। इस पैसे से वे हर वो सामान खरीदते थे, जिससे उनकी जिंदगी शानोशौकत से गुजर सके। यह गिरोह पिछले 6 महीने से सक्रिय था और ज्यादातर रोहिणी, प्रशांत विहार, सरस्वती विहार, मौर्या एनक्लेव, शालीमार बाग, अशोक विहार, रूप नगर, मॉडल टाउन और गाजियाबाद में वारदात करता था। शैलेंद्र ने 6 महीने पहले अमित को पहली बार यह कहकर एक चेन बेची थी कि अमन की मां बहुत बीमार हैं और उनके इलाज और दवाओं के लिए पैसों का इंतजाम करना है। बाद में अमित को पता चल गया कि वे स्नैचर हैं। पहले तो अमित इन्हें चेन के बहुत कम दाम देता था, लेकिन 2 महीने पहले जब इन्होंने अमित को धमकी दी कि अगर उसने ज्यादा पैसे नहीं दिए, तो वे किसी और को चेन बेच देंगे। इस धमकी के बाद अमित इन्हें ज्यादा दाम देने लगा। पुलिस ने सबसे पहले अमन और शैलेंद्र को सीमापुरी बस डिपो के पास से गिरफ्तार किया। बाद में उनकी निशानदेही पर अमित को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से सोने की 4 चेन और चोरी की दो पल्सर बाइक भी जब्त की गई हैं। इन्होंने बाइक सिविल लाइंस और आनंद पर्वत इलाकों से चुराई थीं। इन दिनों ये लोग एक करिज्मा बाइक चुराने के मूड में थे। पुलिस का दावा है कि इनकी गिरफ्तारी से चोरी और स्नैचिंग के 16 मामले सुलझ गए हैं। वैसे, पुलिस को आशंका है कि इन्होंने इससे कहीं ज्यादा वारदात की हैं। पुलिस इस बारे में इनसे पूछताछ कर रही है।NBT