Friday, January 2, 2009

मंगल पर उपग्रह 2013 में

विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक के राधाकृष्णन ने शुक्रवार को कहा कि भारत 2013-16 तक मंगल ग्रह पर एक उपग्रह भेज सकता है।नायर सर्विस सोसायटी के संस्थापक नेता मन्नतु पद्मनाभन के 132 वें जयंती समारोह का उद्घाटन करते हुए राधाकृष्णन ने कहा कि वर्ष 2020 तक चंद्रमा पर मानव भेजने की तैयारियां चल रही हैं और इससे पहले 2015 तक सात दिन के लिए अंतरिक्ष में दो लोग भेजे जाएंगे।उन्होंने कहा कि चंद्रयान प्रथम अभियान ने साबित कर दिया कि यदि किसी संगठन के सदस्य एक दृष्टि के साथ काम करते हैं तो सब कुछ संभव है। राधाकृष्णन ने छात्रों से धन कमाने वाले पाठ्यक्रम अपनाने की बजाय विज्ञान और इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रम में दाखिला लेने का आह्वान किया जो देश के लिए हितकर है।