मैक्सिको के एक शहर के मेयर ने चेतावनी दी है कि यदि किसी पुरुष और महिला को सार्वजनिक तौर पर चुंबन करते पाया गया तो उन्हें जेल जाना पड़ सकता है। केंद्रीय मैक्सिको के आनाजुआटा शहर के मेयर का कहना है कि शहर में मूल्यों और बर्ताव को बेहतर बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। शहर का प्रशासन गाली देने, भीख माँगने और सड़कों पर सामान बेचने पर भी प्रतिबंध लगाने जा रहा है। प्रशासन का मानना है कि सड़कों या सार्वजनिक स्थलों पर चुंबन से स्कूली बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ता है और दोषी पाए गए लोगों को जुर्माना या फिर तीन दिन की जेल हो सकती है। गुआनाजुआटा शहर के मेयर का मानना है प्यार या स्नेह व्यक्त करने के लिए हल्का सा चुंबन या आलिंगन तो स्वीकार्य होगा लेकिन लंबे समय तक सार्वजनिक स्थलों पर चुंबन पर सज़ा मिल सकती है। लेकिन शहर में विपक्षी नेताओं ने इन नए नियमों का विरोध करते हुए कहा है कि ये समाज को तानाशाही की ओर ले जाते हैं।