Wednesday, January 28, 2009

स्लमडॉग मिलियनेयर’ में बच्चों के शोषण

‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ विश्वभर में तारीफ बटोर रही है, लेकिन मुंबई में गरीब से अमीर बनने की कहानी में शामिल दो बच्चों के माता पिता ने निर्माताओं पर अपने बच्चों के शोषण का आरोप लगाया है। इन बच्चों के माता पिता द्वारा शोषण के आरोप लगाए जाने की खबर अखबार ‘टेलीग्राफ’ ने दी है। ‘स्लमडॉग’ के निर्देशक डैनी बायले ने दावा किया है कि उन्होंने फिल्म में भूमिका निभाने वाले अजहरूद्दीन और रूबीना अली की शिक्षा के लिए एक ट्रस्ट कोष बना दिया है।दूसरी आ॓र, इन बच्चों के माता पिता ने आरोप लगाया है कि उन्हें भारत में घरेलू नौकरों को मिलने वाले धन से भी कम पैसा मिला है। आठ साल के बच्चों के माता पिता ने कहा कि दोनों बच्चों को अब मुंबई की मलिन बस्तियों में एक अनिश्चित भविष्य का सामना करना पड़ रहा है, जबकि फिल्म चार गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार जीत चुकी है और आस्कर की 10 श्रेणियों के लिए नामांकित हुई है।अमेरिका में फिल्म के वितरक फाक्स सर्चलाइट ने अखबार से कहा, अजहर और रूबीना का कल्याण फिल्म में शामिल हर व्यक्ति की प्राथमिकता में हमेशा रहा है। 30 दिन के काम के लिए बच्चों को तीन बार किसी वयस्क की स्थानीय वार्षिक औसत आय के बराबर तनख्वाह दी गई। सर्चलाइट के प्रवक्ता ने कहा, पिछले साल फिल्म क; पूरा होने के बाद बच्चों को पहली बार स्कूल में प्रवेश दिलाया गया और स्कूल में पढ़ाई जारी रखने की स्थिति में उन्हें यह राशि 18 साल के होने पर मिलेगी, लेकिन उन्होंने कुल राशि के बारे में बताने से इंकार कर दिया।रूबिना को लगभग 700 अमेरिकी डॉलर, जबकि अजहरूद्दीन को लगभग 16 हजार अमेरिकी डॉलर मिले। दोनों बच्चे एक स्थानीय स्कूल में पढ़ते हैं और उन्हें हर महीने किताबों तथा भोजन के लिए 28 अमेरिकी डॉलर मिलते हैं। बच्चों के परिवारों का कहना है कि उन्हें उम्मीद थी कि उनका जीवन बेहतर हो जाएगा, लेकिन फिल्म की सफलता के बाद अहसास हुआ है कि बच्चों को कितना कम पैसा दिया गया। अजहरूद्दीन टीबी से पीड़ित अपने पिता के साथ एक प्लास्टिक की तिरपाल के नीचे सोता है, क्योंकि उनकी झुग्गी अवैध होने की वजह से स्थानीय प्रशासन ने ढहा दी है। अजहरूद्दीन के पिता मोहम्मद इस्माइल ने कहा, उनके पास एक भी पैसा नहीं बचा है, क्योंकि सारा पैसा दवाओं में खर्च हो गया।रूबीना के पिता रफीक अली कुरैशी एक बढ़ई हंै, लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी टांग टूट गई और तब से लेकर वह बिना काम के बैठे हैं। फिल्म बहुत नाम और दाम कमा रही है। इस लिहाज से हमें कुछ भी पैसा नहीं मिला।