Thursday, January 8, 2009

मिस्ड कॉल बाबा ने कर दी चट मंगनी पट ब्याह

एक मिस्ड कॉल से शुरू हुई लव स्टोरी सिर्फ 8 दिन में शादी तक पहुंच गई। परिजन शादी के लिए राजी नही हुए तो लवर्स ने घर से फरार होकर मंदिर में शादी कर ली। परिजनों की शिकायत के बाद फिलहाल पुलिस यह जांच करने में लगी है कि लड़का और लड़की बालिग हैं या नहीं। पुलिस कहना है कि जांच में यदि दोनों बालिग मिलते है तो उन्हें अपनी मर्जी से साथ रहने के लिए रिहा कर दिया जाएगा। ऐसा नहीं हुआ तो लड़की को उसके परिजनों को सौंपकर युवक को जेल भेज दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार मेरठ के मवाना से एक लड़की मुजफ्फरनगर निवासी एक लड़के के साथ 30 दिसंबर को फरार हो गई थी। लड़की के परिजनों ने घटना की रिपोर्ट मवाना कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस फरार लड़के-लड़की की तलाश में जुटी ही थी कि अचानक शनिवार को दोनों सर्कल पुलिस अधिकारी के दरबार में पहुंच गए। लड़की ने सर्कल ऑफिसर को या कि वह दसवीं की स्टूड़ंट है और अपनी मर्जी से लड़के के साथ भाग कर आई है। उसने यह भी बताया कि वह युवक के साथ मंदिर में शादी कर चुकी है। लड़की के अनुसार एक मिस्ड कॉल के जरिए वह लड़के के नजदीक आई थी। युवक का कहना था कि वह पेंटर का काम करता है और मिस्ड कॉल के बाद उसका लड़की से प्रेम हुआ और सिर्फ 8 दिन में हमने शादी करके एक साथ रहने का फैसला ले लिया।