Saturday, January 24, 2009

मार गिराए दो पाकिस्तानी आतंकवादी

उत्तर प्रदेश पुलिस ने बीती रात एक मुठभेड़ में दो संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ दिल्ली के पास नोएडा के सेक्टर-97 में हुई। इसके साथ ही पुलिस ने गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले आतंकवादियों के दिल्ली में हमला करने की साजिश को नाकाम कर दिया है।इन दोनों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। मुठभेड़ नोएडा के सेक्टर-97 के पास हाजीपुर और सदरपुर गांव के बीच हुई। यूपी एटीएस का कहना है कि मारे गए दोनों आतंकवादी पाकिस्तान के थे। पुलिस ने इनका नाम फारूख और अबू इस्माइल बताया है।इनके पास से पाकिस्तानी पासपोर्ट बरामद हुआ है। साथ ही इनके पास भारी मात्रा में असलहा भी था। इनमें आरडीएक्स की नौ छड़ें, दो एके-47 राइफलें और कई दूसरे हथियार शामिल हैं। जाहिर है कि ये दोनों आतंकवादी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने आए थे।मुठभेड़ रात 2 से 3 बजे की बीच हुई और उस वक्त ये दिल्ली के कालिंदी कुंज रास्ते में थे। पुलिस ने इनसे जो मारुति कार बरामद की है, उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगा हुआ था और जांच करने पर वह एक बजाज चेतक स्कूटर का नंबर निकला।मुठभेड़ के दौरान यूपी एटीएस का एक जवान भी जख्मी हो गया। जवान का नाम विनोद है।यूपी एटीएस को सूचना मिली थी कि दो आतंकवादी गाजियाबाद में लाल कुआं से मारुति कार में सवार होकर दिल्ली की ओर जाने वाले हैं। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर संदिग्धों का मॉडल टाउन से पीछा किया। ये दोनों नोएडा एक्सप्रेसवे की तरफ भागे, लेकिन पुलिस ने इन्हें मार गिराया। सूत्रों के मुताबिक ये लोग सरिता विहार के रास्ते दिल्ली में दाखिल होने की फिराक में थे। (ND)