काल्पनिक करिश्मे जो अब बदलेंगे हकीकत में
एक्सरे विजन से दीवार के आरपार देखना या खास लबादा ओढ़कर गायब हो जाना, या फिर स्पाइडरमैन की तरह बड़े आराम से दीवारों पर चढ़ना... इस तरह के सीन हॉलिवुड फिल्मों में अक्सर देखे होंगे। लेकिन बहुत जल्द यह सब हकीकत में बदलने जा रहा है। वैज्ञानिक मानते हैं कि अभी करिश्मा लगने वाले ये कारनामे आने वाले 30 सालों में हकीकत में अंजाम दिए जा सकेंगे। जेम्स बॉन्ड स्टाइल के जेट पैक, जिन्हें पहनकर उड़ा जा सकता है या चोट लगाने पर तुरंत मेडिकल उपकरणों के इस्तेमाल से इलाज करना भी सच हो जाएगा। यानी आने वाले सालों में सुपर हीरो बनना ज्यादा मुश्किल नहीं रह जाएगा। यह सपना हकीकत में कैसे बदलेगा? इस सवाल के जवाब में वैज्ञानिक आई-पॉड, मोबाइल फोन और इंटरनेट की ओर इशारा करते हैं। 1979 में जब एक जापानी फर्म ने पहली बार मोबाइल फोन लॉन्च किया था तो अंदाजा नहीं था कि मोबाइल इतनी जल्दी इतना आम हो जाएगा। हाल ही में ऐसे 10 गैजिट्स की लिस्ट जारी की गई है जो 2039 तक हकीकत बन सकते हैं।
इनविजिबिलिटी क्लोक इस तरह का लबादा आपने हैरी पॉटर को पहने देखा होगा। इसे पहनकर सुपर हीरो गायब हो जाते हैं और किसी को दिखाई नहीं देते। एक्सर्पट्स का मानना है कि यह कारनामा सिर्फ जादू तक नहीं रह जाएगा। अमेरिकी और चीन में ऐसे मटीरियल की तलाश जारी है, जो रोशनी की किरण को डायवर्ट कर सके यानी हमारी आंखें उसे न देख पाएं। एक्सरे विजन इसके जरिए दीवार के पार रखी चीजों को भी देखा जा सकता है। ब्रिटेन में अल्ट्रासाउंड और रेडियो तरंगों पर हो रही रिसर्चों में इसका आविष्कार अगला कदम हो सकता है। जेट पैक हॉलिवुड फिल्म 'थंडरबॉल' में शॉन कॉनरी को जेट पैक पहने दिखाया गया था। इसे पहनकर हीरो उड़ान भरता था और मिनटों में अपनी मंजिल तक पहुंच जाता था। वैज्ञानिकों की मानें तो वह दिन दूर नहीं, जब जेट पैक हकीकत बन जाएगा। वैज्ञानिकों का यह भी मानना है कि इस जेट पैक को हर शख्स के इस्तेमाल के लिए होना चाहिए ताकि एनर्जी बचाई जा सके। स्पाइडरमैन अब तक दीवारों पर चढ़ना जानवरों या स्पाइडरमैन के बस की बात ही कही जाती है। लेकिन बहुत जल्द ऐसी डिवाइस बनाई जा रही है, जिससे कोई भी व्यक्ति दीवार से चिपका रह सकेगा और चढ़ सकेगा। इसके लिए खास मटीरियल से दस्ताने और बूट बनाए जा रहे हैं। हैंड-हेल्ड हीलर अमेरिकी रिसर्चर ऐसी अल्ट्रासाउंड टेक्नॉलजी पर काम कर रहे हैं, जो हैंड-हेल्ड हीलर के तौर पर डिवेलप हो सकती है। हॉलिवुड फिल्म स्टारट्रैक में इसका इस्तेमाल किया गया था। यह डिवाइस अंदरूनी चोटों को पहचानकर उनका इलाज कर देती है। (NBT)
एक्सरे विजन से दीवार के आरपार देखना या खास लबादा ओढ़कर गायब हो जाना, या फिर स्पाइडरमैन की तरह बड़े आराम से दीवारों पर चढ़ना... इस तरह के सीन हॉलिवुड फिल्मों में अक्सर देखे होंगे। लेकिन बहुत जल्द यह सब हकीकत में बदलने जा रहा है। वैज्ञानिक मानते हैं कि अभी करिश्मा लगने वाले ये कारनामे आने वाले 30 सालों में हकीकत में अंजाम दिए जा सकेंगे। जेम्स बॉन्ड स्टाइल के जेट पैक, जिन्हें पहनकर उड़ा जा सकता है या चोट लगाने पर तुरंत मेडिकल उपकरणों के इस्तेमाल से इलाज करना भी सच हो जाएगा। यानी आने वाले सालों में सुपर हीरो बनना ज्यादा मुश्किल नहीं रह जाएगा। यह सपना हकीकत में कैसे बदलेगा? इस सवाल के जवाब में वैज्ञानिक आई-पॉड, मोबाइल फोन और इंटरनेट की ओर इशारा करते हैं। 1979 में जब एक जापानी फर्म ने पहली बार मोबाइल फोन लॉन्च किया था तो अंदाजा नहीं था कि मोबाइल इतनी जल्दी इतना आम हो जाएगा। हाल ही में ऐसे 10 गैजिट्स की लिस्ट जारी की गई है जो 2039 तक हकीकत बन सकते हैं।
इनविजिबिलिटी क्लोक इस तरह का लबादा आपने हैरी पॉटर को पहने देखा होगा। इसे पहनकर सुपर हीरो गायब हो जाते हैं और किसी को दिखाई नहीं देते। एक्सर्पट्स का मानना है कि यह कारनामा सिर्फ जादू तक नहीं रह जाएगा। अमेरिकी और चीन में ऐसे मटीरियल की तलाश जारी है, जो रोशनी की किरण को डायवर्ट कर सके यानी हमारी आंखें उसे न देख पाएं। एक्सरे विजन इसके जरिए दीवार के पार रखी चीजों को भी देखा जा सकता है। ब्रिटेन में अल्ट्रासाउंड और रेडियो तरंगों पर हो रही रिसर्चों में इसका आविष्कार अगला कदम हो सकता है। जेट पैक हॉलिवुड फिल्म 'थंडरबॉल' में शॉन कॉनरी को जेट पैक पहने दिखाया गया था। इसे पहनकर हीरो उड़ान भरता था और मिनटों में अपनी मंजिल तक पहुंच जाता था। वैज्ञानिकों की मानें तो वह दिन दूर नहीं, जब जेट पैक हकीकत बन जाएगा। वैज्ञानिकों का यह भी मानना है कि इस जेट पैक को हर शख्स के इस्तेमाल के लिए होना चाहिए ताकि एनर्जी बचाई जा सके। स्पाइडरमैन अब तक दीवारों पर चढ़ना जानवरों या स्पाइडरमैन के बस की बात ही कही जाती है। लेकिन बहुत जल्द ऐसी डिवाइस बनाई जा रही है, जिससे कोई भी व्यक्ति दीवार से चिपका रह सकेगा और चढ़ सकेगा। इसके लिए खास मटीरियल से दस्ताने और बूट बनाए जा रहे हैं। हैंड-हेल्ड हीलर अमेरिकी रिसर्चर ऐसी अल्ट्रासाउंड टेक्नॉलजी पर काम कर रहे हैं, जो हैंड-हेल्ड हीलर के तौर पर डिवेलप हो सकती है। हॉलिवुड फिल्म स्टारट्रैक में इसका इस्तेमाल किया गया था। यह डिवाइस अंदरूनी चोटों को पहचानकर उनका इलाज कर देती है। (NBT)