यादें हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा होती हैं। लेकिन ज्यादातर बातों को हम कुछ समय बाद भूल जाते हैं, चाहे वे अच्छी हों या बुरी। लेकिन इस दुनिया में कम से कम चार शख्स ऐसे हैं, जिनके पास सुपर मेमरी है। इन लोगों के बारे में कहा जाता है कि उन्हें अपनी जिंदगी में घटीं छोटी से छोटी बातें भी याद हैं। इनमें एक व्यक्ति दक्षिणी कैलिफॉर्निया में रहता है। वह शख्स न सिर्फ अपने बारे में बल्कि दुनिया भर की तथ्य और घटनाओं के बारे में बिना रुके बता सकता है। वह दुनिया की नजरों में नहीं आना चाहता, इसलिए उसका नाम जाहिर नहीं किया गया है। सुपर मेमरी वाली एक अन्य महिला जिल प्राइस ने पिछले साल द वुमन हू कांट फॉरगेट नामक किताब में अपनी बेमिसाल याद्दाश्त के बारे में विस्तार से जिक्र किया है। एक रिसर्चर लैरी कैहिल ने जिल जैसे अन्य लोगों पर रिसर्च करके उनकी इस खासियत का राज जानने की कोशिश की है। लैरी का कहना है कि मेमरी के बारे में बहुत सी बातें ऐसी हैं, जिनका राज वैज्ञानिक अब तक नहीं खोल पाए हैं। इसी महीने वैज्ञानिकों ने पता लगाया कि हमारे ब्रेन की एक कोशिका किसी याद को एक से ज्यादा मिनट तक संजो कर रख सकती है। हमारे दिमाग में ऐसी असंख्य कोशिकाएं होती हैं। उन्होंने बताया कि जहां तक जिल की सुपर मेमरी का सवाल है तो इसके लिए उनके ब्रेन के दो हिस्से कॉडेट न्यूक्लि और टेंपोरल लोब मुख्य रूप से जिम्मेदार हैं। कॉडेट न्यूक्लि इंसान की आदतों और स्वाभाविक हरकतों को याद रखती है जबकि टेंपोरल लोब आंकड़े, तारीख और घटनाओं को स्टोर करते हैं। जिल के दिमाग में ये दोनों हिस्सा मिलकर काम करते हैं, इससे उन्हें सभी चीजें, घटनाएं हमेशा याद रहती हैं। NBT