Monday, January 12, 2009

युवराज के लिखा गीत ने पाई स्लम डॉग में तारीफे

बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकार ए।आर। रहमान को हॉलीवुड फिल्म ``स्लमडॉग मिलियनेयर'' के जिस गाने के लिए सबसे अधिक तारीफ मिल रही है, वह दरअसल किसी और फिल्म के लिए लिखा गया था।आजा-आजा शामयाने के तले शीर्षक वाले इस गीत को गीतकार गुलजार ने शोमैन सुभाष घई की हाल ही में प्रदर्शित फिल्म युवराज के लिए लिखा था। यह गीत युवराज में तो शामिल नहीं हो सका लेकिन स्लमडॉग मिलियनेयर में इसकी सफलता ने ऑस्कर पुरस्कारों को प्रभावित करने में सफलता हासिल की है।गुलजार ने इस हकीकत पर से पर्दा उठाते हुए कहा, मैंने आजा-आजा शामयाने के तले/जरी वाले नीले आसमान के तले गीत युवराज के लिए लिखा था। हालांकि सुभाष ने किन्हीं कारणों से इस गीत को अपनी फिल्म में शामिल नहीं किया।बकौल गुलजार, इसके बाद रहमान ने मुझे इस गीत को स्लमडॉग मिलियनेयर में आजमाने का सुझाव दिया। मैंने इस संबंध में सुभाष से बात की और वे भी मान गए। मैं इस गीत की सफलता से खुश हूं। रहमान ने इस गीत को जीवंत बना दिया है।आजा-आजा शामयाने के तले की सफलता का यह आलम है कि इसे एकेडमी अवार्ड्स के सर्वश्रेष्ठ गीत वर्ग के लिए नामांकित किया गया है। इसके अलावा यह गीत लास एंजेलिस क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड भी जीत चुका है। यही नहीं, इसे न्यूयार्क क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड के लिए भी नामांकित किया गया है।