करीब पांच सौ रुपये के सस्ते कंप्यूटरों के जरिये अध्यापक और छात्र अब इंटरनेट में संग्रहीत विशाल ज्ञान भंडार का उपयोग कर सकेंगे।उच्च शिक्षा के देशभर में फैले 20 हजार संस्थानों को नि:शुल्क ब्रॉडबैंड कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि शिक्षक और छात्र इंटरनेट का उपयोग कर सकें।उच्चशिक्षा सचिव आरपी अग्रवाल ने बताया कि शिक्षण संस्थाओं को इंटरनेट की सुविधा प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय सूचना सम्पर्क शिक्षा मिशन शुरू किया जाएगा। केद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री अर्जुन सिंह आगामी तीन फरवरी को तिरुपति में मिशन का शुभारंभ करेंगे जिस पर 11वीं योजना के दौरान 46 अरब रुपये से अधिक धनराशि खर्च होगी। उन्होंने बताया कि सस्ते कंप्यूटर भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान के छात्रों द्वारा विकसित किए जा रहे हैं तथा वे शीघ्र ही बाजार में उपलब्ध हो जाएंगे।