Wednesday, January 21, 2009

रोमांस के लिए होते है एसएमएस

मुंबई में बसने वाले ज्यादातर लोग एसएमएस का इस्तेमाल पार्टनर को रोमैंस के लिए संदेश भेजने में करते हैं। हालांकि मुम्बई और दिल्ली में की गई स्टडी से पता चला है कि एडल्ट कंटेंट भेजने - प्राप्त करने में सबसे ज्यादा 13 फीसदी एसएमएस का इस्तेमाल करते हैं। मार्किट रिसर्च फर्म साइनोवेट ऐंड माइक्रोसाफ्ट की एक ताजा स्टडी से यह निष्कर्ष निकला है। ज्यादातर मुंबई वासी रोमैंस जताने के लिए एसएमएस , एमएमएस ( मोबाइल मेसेज सर्विस ) और आईएम ( इंस्टेंट मेसेज ) का इस्तेमाल कर रहे हैं। स्टडी के मुताबिक संबंध खत्म करने में ( 8 फीसदी ) और नौकरी छोड़ने के लिए ( 5 फीसदी ) एसएमएस , एमएमएस और आईएम का प्रयोग किया गया। एशियन - पसिफिक ( एपेक ) क्षेत्र में किए गए इस रिसर्च से यह पता चलता है कि महानगर के लोग किस तरह अपने मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। मोबाइल से शादी का प्रस्ताव स्वीकार करने में चीनी और भारतीय आगे हैं। इस काम के लिए चीनी ( 58 फीसदी ) और भारतीय ( 54 फीसदी ) मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। 87 फीसदी लोग मानते हैं कि बच्चों को मोबाइल फोन नहीं देना चाहिए। जापान में 71 फीसदी महिलाएं अपने पतियों के एसएमएस और कॉल हिस्ट्री की जांच करती हैं। भारत में करीब 60 फीसदी महिलाएं और 47 फीसदी मर्द ऐसा करते हैं।