Monday, January 26, 2009

दुनिया भर में फैले भारतीयों ने मनाया गणतंत्र दिवस

दुनियाभर में फैले भारतीय समुदाय के लोगों ने देशभक्ति की भावना और उत्साह के साथ राष्ट्रीय ध्वज लहराकर 60वां गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।यहां स्थित भारतीय दूतावास में राजदूत निरूपमा राव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्र के नाम राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का संदेश पढ़ा। स्थानीय सांस्कृतिक समूह ‘गुरूकुल’ के बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाए। भारतीय समुदाय के सदस्य और भारतीय दूतावास के अधिकारी गणतंत्र दिवस मनाने के लिए यहां जुटे। शंघाई और गुआंगझाऊ स्थित भारतीय मिशन में भी यह समारोह मनाया गया। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में करीब 250 लोगों ने भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। बीएसएफ की एक टुकड़ी ने उच्चायुक्त आलोक प्रसाद की तरफ से तिरंगा लहराए जाने के बाद मार्च पास्ट किया।इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग में भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। वहां भारतीय उच्चायुक्त सत्यव्रत पाल ने राष्ट्रीय ध्वज लहराया। इस अवसर पर विशेष फिल्में दिखाई गईं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। हालांकि, गंभीर खतरा होने के मद्देनजर पांच सितारा होटल में एक कार्यक्रम आयोजित करने की योजना को रद्द कर दिया था।नेपाल की राजधानी काठमांडो में स्थित भारतीय दूतावास में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। नेपाल में भारत के राजदूत राकेश सूद ने दूतावास में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण किया। सूद ने इस अवसर पर मौजूद सैकड़ों भारतीय लोगों को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।सिंगापुर के भारतीय दूतावास में 500 से अधिक भारतीयों की उपस्थित में राजदूत एस. जयशंकर ने ध्वजारोहण किया तथा इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। डा. जयशंकर ने राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का गणतंत्र दिवस के अवसर पर भेजा गया संदेश पढ़ा