मुंबई हमलों के सिलसिले में भारत ने पाकिस्तानी ज़मीन के इस्तेमाल के जो आरोप लगाए हैं, उसके जवाब में पाकिस्तान ने कहा है कि इन हमलों को अंजाम देने के लिए उसकी भूमि का इस्तेमाल नहीं हुआ है। एक भारतीय टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में ब्रिटेन में पाकिस्तान के उच्चायुक्त वाजिद शम्सुल हसन ने लंदन में ये विचार व्यक्त करते हुए बताया कि पाकिस्तान जल्द ही मुंबई हमलों पर भारत के भेजे दस्तावेज़ों का जवाब देगा। ग़ौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में हुए मुंबई हमलों में 170 से ज़्यादा लोग मारे गए थे जबकि लगभग 300 लोग घायल हुए थे। भारत ने आरोप लगाया था कि पाकिस्तान में मौजूद तत्व इसके लिए ज़िम्मेदार हैं और उन्हें पाकिस्तान भारत को सौंपे। हसन ने कहा, "जहाँ तक जाँचकर्ताओं ने अपने निष्कर्ष निकाले हैं, पाकिस्तान की भूमि का इस्तेमाल नहीं हुआ है। हो सकता है किसी अन्य जगह का इस्तेमाल हुआ हो। मुझे स्पष्ट जानकारी दी गई है कि ब्रिटेन की भूमि और पाकिस्तान की ज़मीन का इस हमले की योजना बनाने में इस्तेमाल नहीं हुआ है।" उनका कहना था कि पाकिस्तान में इस संबंध में जाँच अंतिम चरण में हैं और पाकिस्तान भारत को जल्द ही इस बारे में पूरी जानकारी सौंपेगा। हसन का कहना था, "हम किसी तरह की लिपापोती नहीं कर रहे हैं। हम तथ्यों का पता लगाने की कोशिश करते हैं। हमारी जाँच के बाद जो सामने आएगा, वह पूरी दुनिया को स्वीकार्य होगा। हमारी जाँच से भारत भी संतुष्ट होगा। हमें पूरी दुनिया की तसल्ली करनी है, केवल भारत की ही नहीं।" जब उनसे पूछा गया कि भारत के दस्तावेज़ों में कथित षड्यंत्रकारियों की बातचीत का स्पष्ट विवरण है, तो उनका कहना था, "ये बनाई भी जा सकती है। आपने किसी भी तरह के सबूत देने में 45 दिन लगाए लेकिन पाकिस्तान पर तो आपने हमलों के पहले दिन से ही आरोप लगाने शुरु कर दिए थे।" (BBC)