डूंगरपुर जिले के जेठाणा गांव में अखिल हिन्द त्रिवेदी मेवाडा ब्राह्मण समाज की बैठक में परिषद के अध्यक्ष ने कहे। उन्होने कहा कि ब्राह्मणों को अन्य समाजों की तर्ज पर अपने प्रसंगों में खर्चे की कमी के साथ ही इसके लिए सामूहिक यज्ञोपवित, सामूहिक विवाह आदि को प्रोत्साहन देने पर बल दिया। बैठक में कहा कि अपने चौखले से बाहर अन्य चौखलों में विवाह करने पर विचार करना होगा। तभी युवक अन्य समाज की ओर विमुख नहीं होगा। समाज की बैठक में बाल विवाह पर रोक, विधवा विवाह प्रथा अपनाने, परिचय सम्मेलन करने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में चौरासी क्षेत्र के महेन्द्र पण्डया, मोहनलाल पण्डया, गौरीशंकर त्रिवेदी, दिनेश पण्डया, नरेन्द्र उपाध्याय, हरिवल्लभ भटट, दिलीप पण्डया, महेश भटट, तेजशंकर भटट, प्रियकान्त पण्डया आदि उपस्थित थे।