Monday, January 26, 2009

डॉक्टरी नहीं पढी लेकिन सात वर्ष की बच्ची बता देगी दवा का नाम

पुड्डुचेरी में एक सात वर्ष की बच्ची किसी भी बीमारी की दवा का नाम बडे आत्मविश्वास और सरलता से बता सकती है। अरियांकुप्पम में अंग्रेजी माध्यम की एक स्कूल की छात्रा भाग्यश्री ने राज्य के सार्वजनिक निर्माण मंत्री एम ओ एच एफ शाहजहां और बडी संख्या में सरकारी अस्पताल के डाक्टरों के सामने यह कारनामा कर दिखाया। भाग्यश्री न्यूमोनिया. आर्थरीटिस. रिमाटायड. डेंगू. ट्यूमर और ल्यूकेमिया सहित विभिन्न बीमारियों की दवाओं के नाम अपनी जुबान पर गिना सकती है।इस अवसर पर श्री शाहजहां ने इस नन्हीं बच्ची को एक शाल और पांच हजार रूपए देकर सम्मानित किया1 भाग्यश्री के पिता भास्कर ने कहा कि भाग्यश्री को जब भी समय मिलता वह मेडिकल की पुस्तकें पढती रहती है इसलिए इस संबंध में ग्यान का विकास हुआ है।श्री भास्कर ने बताया कि भाग्यश्री की भविष्य में ऑनकोलोजिस्ट बनने की इच्छा है।