Saturday, January 31, 2009

बेटी को आठ बच्चों की मां बनाने के बाद बन गया बौद्ध

चौबीस साल तक अपनी बेटी को तहखाने में बंद रख उसके साथ दुराचार कर उसे आठ बच्चों की मां बनाने के आरोपी आस्ट्रियाई नागरिक डंजन डैड जोसेफ फ्रिट्ज ने बौद्ध धर्म अपना लिया है और उसने अपने दिमाग का अध्ययन करने के लिए मनोवैज्ञानिकों को भी आमंत्रित किया है।अखबार सर्नं की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रिट्ज जेल में बौद्ध धर्म का अनुयाई हो गया और शेष जिन्दगी में एक बेहतर इंसान बनने की उम्मीद कर रहा है।हत्या बलात्कार दासता कैद रखने और शोषण के मुकदमे का सामना कर रहे फ्रिट्ज ने अपने दिमाग में भरी बुराई के मूल कारण को जानने के लिए मनोवैज्ञानिकों को भी आमंत्रित किया है।फारेंसिक मनोचिकित्सकों ने फ्रिट्ज की इस पेशकश का स्वागत किया है। अपराध मामलों से संबंधित अग्रणी मनोचिकित्सक रीनहार्ट हालर ने कहा है कि इस पेशकश को ठुकराना मूर्खता भरा काम होगा।फ्रिट्ज ने अपनी किशोर बेटी एलिजाबेथ को एक तहखाने में बंद कर दिया और बार-बार उसके साथ दुराचार करता रहा। उसने अपनी करतूत से अपनी बेटी को आठ बच्चों की मां बना दिया।