Thursday, January 15, 2009

लादने ने नहीं दी धमकी

अमेरिकी सरकार ने कहा है कि बुधवार को जारी किए गए ओसामा बिन लादेन ने टेप में अमेरिका या नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा को सीधी तौर पर धमकी नहीं दी है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता गार्डन जॉन्ड्रोइ ने बताया कि ओसामा के ऑडियो टेप में ओबामा के शपथग्रहण समारोह या देश के लिए कोई धमकी नहीं दी गयी है। हालांकि टेप में लादेन ने ओबामा को निवृत्तमान राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश की परंपरा का वाहक ही बताया है।जॉन्ड्रोइ ने कहा कि लादेन की पूरी बात फिलीस्तीन के गाजा में इस्राइल हमले के खिलाफ जेहाद और फिलीस्तीनियों के प्रति संवेदना जताई गई है। उन्होंने कहा कि लादेन का टेप ऐसे समय में आया है जबकि अलकायदा की विचारधारा पर दुनियाभर में सवालिया निशान लगाए जा रहे हैं।जॉन्ड्रोइ ने कहा कि इससे लगता है कि यह टेप अलकायदा की संकटग्रस्त भ्रमित विचारधारा को सही ठहराने के लिए लादेन की कवायद मात्र है। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं यह लादेन द्वारा मुस्लिम जगत से फिलीस्तीन पर हमले के नाम पर धन एकत्र करने का भी प्रयास हो सकता है।