Sunday, January 4, 2009

सब कुछ अलग लेकिन फिर भी है जुडवां

मिशिगन। जुड़वा शब्द सुनते ही पहला ख्याल तो यही आता है कि दो इंसान एक ही दिन साथ पैदा हुए होंगे। लेकिन मिशिगन में पैदा हुए जुड़वा बच्चों के साथ तो बिल्कुल उलटा ही हो गया।दोनों के पैदा होने में सिर्फ 26 मिनट का ही फर्क था। लेकिन कुछ मिनट के अंतर ने केवल तारीख ही नहीं, महीना और साल तक में फर्क ला दिया। घटना बीते 31 दिसंबर 2008 की है। जब मिशिगन के रोचेस्टर स्थित क्रिटेनटन अस्पताल में दो जुड़वा बच्चे पैदा हुए। रोचक बात यह थी कि एक बच्चा तारिक ग्रिफिन 12:17 मिनट पर 1 जनवरी 2009 को दुनिया में आया जबकि दूसरेबच्चा टेरेंस उससे ठीक 26 मिनट पहले यानी 31 दिसंबर 2008 को पैदा हुआ। चंद मिनटों के फासले ने दोनों के जन्म प्रमाण पत्र में बड़ा फर्क ला दिया। अलग-अलग वर्ष में पैदा होने वाले इन दोनों बच्चों में कुछ खास बात है। संयोग से तारिक और टेरेंस के पिता सीनियर टेरेंस भी जुड़वा हैं। उनके माता-िपता बस इसी बात से संतुष्ट हैं कि दोनों बच्चे स्वस्थ हैं।