जब से लालू प्रसाद यादव ने रेलवे में मुनाफा बढाना क्या शुरू कर दिया है उन्हें सभी लोग मेनेजमेंट गुरु के रूप में पूजने लगे है। अब देखो लम्बी-चौडी पढाई करने वाले मेनेजमेंट गुरुओ का जमाना नहीं रहा अब लालू ही मेनेजमेंट के फण्डे सिखाएंगे वह भी जापना के छात्रों को रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव अब भारतीय रेल के कायाकल्प के बारे में जापानी स्टूडंट्स को भी मैनिजमंट मंत्र से रू-ब-रू कराएंगे। इससे पहले वह अहमदाबाद में मौजूद इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनिजमंट और और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के स्टूडंट्स को प्रबंधन के गुर सीखा चुके हैं। रेल मंत्री के निकट सहयोगी व राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता श्याम रजक ने बताया कि लालू जापान सरकार के निमंत्रण पर 11 जनवरी को 10 दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। वहां की रेल व्यवस्था का अध्ययन करने के अलावा लालू तोक्यो सहित कई यूनिवर्सिटी में इंडियन रेल के कायाकल्प के बारे में लेक्चर भी देंगे। रजक ने कहा कि संकट के दौर से गुजर रहे भारतीय रेलवे को लालू ने उबारा और वर्तमान वित्त वर्ष में उन्होंने एक लाख करोड़ मुनाफे का आश्वासन दिया है।