Saturday, January 3, 2009

जमीन से मूर्ति निकालने वाले संत रामदास फरार

राजस्थान राज्य के राजसमन्द जिले के कुम्भलगढ उपखण्ड के कालिंजर गांव से मूर्ति निकालने का दावा करने वाले संत शनिवार को पुलिस पहुंचने से पहले नदारद हो गए। घटना के दूसरे दिन ग्रामीण इस कथित चमत्कार की हकीकत जान चुके थे। पुलिस ने मूर्ति व मौका देख कर ग्रामीणों से पूछताछ की। संत का पता नहीं चल पाया। ज्ञात रहे कि गुरुवार की रात जबलपुर से आए संत रामदास ने गांव के पुराने मकान में चार फीट गहराई तक खड्डा खुदवाया था। पूजा-पाठ के उपरांत यहां ब्रह्मा की मूर्ति निकालने का दावा किया। कई ग्रामीण श्रद्धावश इसे संत का चमत्कार मानने लगे तो कुछ लोगों को संदेह भी हुआ। समाचार आज तक में इस घटनाक्रम को देख कर पुलिस अधीक्षक संतोश चालके ने कुम्भलगढ पुलिस को कालिंजर गांव भेजा लेकिन तब तक संत रामदास नदारद हो गया। इधर ग्रामीणों ने बताया कि संत ने ग्रामीणों से 11 हजार रुपए का चंदा भी मांगा लेकिन ग्रामीण जोड-तोड कर एक हजार रुपए का चंदा दे पाए।