Tuesday, January 20, 2009

पोखरण में ब्रहमोस का सफल परीक्षण

भारत ने राजस्थान के पोखरण क्षेत्र में सुपरसोनिक मिसाइल ब्रहमोस का सफल परीक्षण किया है। यह मिसाइल डीआरडीओ ने रूस के सहयोग से बनाई है। रक्षा मंत्री ए. के. ऐंटनी ने कहा है कि ब्रहमोस परीक्षण योजना पहले से ही बना ली गई थी और इसका मुंबई के आतंकी हमलों के बाद पाकिस्तान के साथ जारी गतिरोध से कोई मतलब नहीं है। ब्रहमोस सुपरसोनिक (ध्वनि की गति से तेज) क्रूज मिसाइल है जिसे पनडुब्बी, जंगी जहाज, फाइटर जेट या फिर जमीन से छोड़ा जा सकता है। 3000 किलो वजनी यह मिसाइल 290 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है।