आस्ट्रेलिया के हैमिल्टन द्वीप की देखरेख के लिए लगभग 50 लाख रूपये की नौकरी को लेकर दुनिया भर में हड़कंप मच गया है। आलम ये है कि आवेदनकर्ताओं की भीड़ के कारण विज्ञापन देने वाली साइट ही ठप हो गई है।यह विज्ञापन आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड पर्यटन विभाग ने दिया था जिसमें इसे दुनिया की सबसे अच्छी नौकरी बताया गया है। मंगलवार को ये नौकरी पाने के लिए दुनिया भर से इतने लोगों ने आवेदन कर दिया कि विज्ञापन देने वाली साइट ही ठप हो गई। आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड पर्यटन विभाग ने द्वीप के केयरटेकर की नौकरी का आनलाइन विज्ञापन दिया था जिसमें इसे दुनिया की सबसे बेहतरीन नौकरी बताया गया।क्वींसलैंड के पर्यटन मंत्री डेस्ले बायल ने बताया कि एक घंटे में तीन लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया। इससे साइट हैंग कर गई। उन्होंने बताया नौकरी के लिए आवेदन करने वालों में स्विटजरलैंड के ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी भी शामिल हैं।क्वींसलैंड के पर्यटन विभाग को एक ऐसे को व्यक्ति की तलाश है जो व्हिटसनडे द्वीपसमूह के हैमिल्टन द्वीप की देखभाल कर सके और उनके बारे में लोगों को बता सके। नौकरी के विज्ञापन में बताया गया था कि नौकरी पाने वाले शख्स का काम साप्ताहिक ब्लाग, फोटो डायरी व वीडियो के जरिए दुनिया भर के पर्यटकों को द्वीप के बारे में जानकारी देना होगा।